Korba-Raigarh News Update : कोरबा. गोपनीय शाखा में चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन करने पर रिश्वत मांगने के मामले में वहां पदस्थ हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. उक्त कार्रवाई आवेदक की शिकायत पर जांच के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की. शहर के सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढ़ीपारा निवासी दीपक साहू (21) ने शनिवार को एसपी ऑफिस में पहुंचकर गोपनीय शाखा में पदस्थ हेड कांस्टेबल सूर्यकांत द्विवेदी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. दीपक के मुताबिक वह एनटीपीसी रायगढ़ में नियोजित कंपनी में हाइड्रा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. जहां गेट पास नवीनीकरण के लिए पुलिस चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन मांगा गया था. जिसके लिए उसने एसपी ऑफिस के गोपनीय शाखा में पहुंचकर आवेदन किया. जहां हेड कांस्टेबल सूर्यकांत द्विवेदी ने 1 हजार रुपए की मांग करते हुए पैसे देने पर तत्काल प्रमाण पत्र बनाकर देने की बात कही.

बंगुरसिया वन क्षेत्र में 30 हाथियों का दल सक्रिय, वन विभाग अलर्ट

रायगढ़. रायगढ़ वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र रायगढ़ के बंगुरसिया वन क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगभग 30 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. 19 दिसंबर की रात यह दल बंगुरसिया गांव के आसपास तथा बड़झरिया तालाब क्षेत्र में देखा गया, जहां हाथी सुबह तक मौजूद रहे. इसके पश्चात हाथियों का दल घने वन क्षेत्र की ओर चला गया. कल सुबह 6 बजे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा तालाब के समीप निरीक्षण किए जाने पर एक लगभग छह माह का नर हाथी शावक मृत

अवस्था में पाया गया. इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया. सुरक्षा के दृष्टिगत मृत शावक का शव विच्छेदन कर उसे इंदिरा विहार, रायगढ़ लाया गया, जहां पशु चिकित्सा अधिकारी रायगढ़ की टीम की उपस्थिति में वनमंडलाधिकारी रायगढ़, उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी रायगढ़ व तमनार तथा वन कर्मचारियों के समक्ष शव परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. शव परीक्षण के दौरान अंगों को सुरक्षित कर दफनाया गया, वहीं संभावित संक्रामक बीमारी की जांच के लिए जैविक नमूने इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, इज्जतनगर, बरेली (उत्तर प्रदेश) भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही शावक की मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.

ट्रेलर चालक को अगवा कर नगदी और मोबाइल की लूट

कोरबा. कुसमुंडा खदान में ट्रेलर खड़े कर खाना खाने जा रहे चालक को बोलेरो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. उन्होंने थोड़ी दूर जाने के बाद चालक से 3 हजार नगदी से भरे पर्स व मोबाइल लूट लिया. वे चालक के हाथ पैर को रस्सी से बांध रेलवे लाइन के किनारे फेंक भाग निकले. ट्रेलर चालक खुले आसमान के नीचे कड़कती ठंड में पूरी रात पड़ा रहा. इस बीच मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक के एक पैर का एड़ी कटकर अलग हो चुका था. उसे दोस्त ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उसका उपचार जारी है.

यह वाक्या रविवार की सुबह कुसमुंडा गेट नंबर 6 के समीप सामने आया. दरअसल गेट नंबर 6 की ओर लोगों की आवाजाही चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर रेल पटरी के समीप पड़े युवक पर गई. वह किसी अनहोनी की आशंका से मौके पर पहुंचा. उसने करीब जाकर देखा तो एक युवक पटरी के किनारे दर्द से कराह रहा था. उसके दोनों हाथ पैर रस्सी से बंधे थे. उसके बाएं पैर का एडी कटकर अलग हो चुका था. उस व्यक्ति ने युवक की हालत देख रस्सी खोल उसे आजाद करा दिया. घायल युवक ने उसके मोबाइल से कॉल कर ट्रेलर चालक का काम करने वाले अपने दोस्त राजनाथ को दी. राजनाथ मौके पर पहुंचा तो भीड़ लगी थी. उसने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया. जहां बातचीत के दौरान घायल युवक ने अपनी आपबीती सुना दी.

दरअसल घायल युवक मूलतः ग्राम बघनारी, थाना चोपन, जिला सोनभद्र यूपी निवासी विनोद कहार पेशे से वाहन चालक है. उसने बताया कि वह करीब दो माह से कोरबा आकर विनय अग्रवाल के पास ट्रेलर चालक का काम कर रहा है. वह शनिवार की रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4154 में कुसमुंडा खदान पहुंचा, जहां ट्रेलर को खड़े कर विनोद खाना खाने जा रहा था. वह थोड़ी दूर पहुंचा था. इसी दौरान बोलेरो में तीन चार युवक पहुंचे. उन्होंने विनोद को जबरिया बोलेरो में बिठा लिया. वे थोड़ी ले जाने के बाद मारपीट करने लगे. उन्होंने विनोद से तीन हजान रूपए व दस्तावेज से भरे पर्स के अलावा मोबाइल को लूट लिया. उसके दोनों हाथ पैर को रस्सी से बांध रेलवे पटरी के किना फेंक बदमाश भाग निकले. विनोद खुली आसमान के नीचे कड़कते ठंड के बीच पूरी रात पड़ा रहा. इस बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से बाएं पैर का एड़ी कटकन अलग हो चुका था. लिहाजा उसके लिए पटरी से दूर जा पाना भी संभव नही था बहरहाल अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस क मेमों भेज दिया है. मामले में जांच से ह वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी.