Bihar News: हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। अब इस मामले पर बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने सामने आई है।
मीडिया को मिर्च मसाला मिल गया- दिलीप जायसवाल
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान मांझी के बयान को लेकर किए गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, जीतनराम मांझी एनडीए के घटक दल के मजबूत साथी हैं और उनके लिए हमेशा आदर और सम्मान की भावना है। उन्होंने आगे कहा कि, जीतनराम मांझी जी से मीडिया को थोड़ा सा मिर्च मसाला मिल गया है, इसके अलावा उनके दिल में कुछ नहीं रहता। वह सदैव एनडीए के प्रति समर्पित हैं।
वहीं, राज्यसभा टिकट की मांग पर सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा, यह पूरी तरह वाजिब है, जब टिकट बंटवारे का समय आया था, तब भी जीतनराम मांझी ने अपनी बात रखने के लिए एक दोहा कविता का उपयोग किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नेता या पार्टी का हमेशा अपने हित की बात करना स्वाभाविक है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि वे विरोधी हैं।
वहीं, यह पूछने पर की जो सांसद या विधायक हैं, वह कमीशन खाते हैं। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, यह उनका (जीतन राम मांझी) व्यक्तिगत अनुभव हो सकता है। जब उनसे मिलूंगा, तो पूछूंगा कि इसके पीछे क्या राज है।
मांझी के इस बयान से मची हलचल
दरअसल कल गया जी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि, अगर HAM को राज्यसभा की एक भी सीट नहीं मिली तो पार्टी NDA से अलग होने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री पद न रहने पर भी हम राजनीति में थे NDA में हमें कम आंका गया और दो-दो बार बेईमानी हुई। अगर फिर वही गलती दोहराई गई तो हम अपना अलग रास्ता चुनेंगे। मांझी के इस बयान से NDA की अंदरूनी राजनीति में हलचल मच गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


