हाल ही में साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) बुरी तरह फैंस की भीड़ में फंस गई थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ भी हैदराबाद में ऐसी ही घटना हुई है. सामंथा हैदराबाद में एक साड़ी स्टोर के उद्घाटन पर गई थीं. इस इवेंट में पहुंचते ही वो बुरी तरह फैंस की भीड़ के बीच फंस गई थी. जिसके बाद पुलिस और बॉडीगार्ड ने उन्हें सुरक्षित उनकी गाड़ी तक पहुंचाया है.

भीड़ में सहम गईं सामंथा
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के भीड़ में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भीड़ में मौजूद लोग एक्ट्रेस के करीब आना चाह रहे थे. इस भीड़ को देखकर एक्ट्रेस काफी सहम गई थीं. लेकिन पुलिस और बॉडीगार्ड की मदद से वो गाड़ी तक पहुंच गईं.
Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …
सामंथा रुथ प्रभु का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को पिछले साल एक वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ (Citadel: Honey Bunny) में देखा गया था. इस सीरीज में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नजर आए थे. वहीं, अब वो जल्द ही वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ कर रही हैं.
Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna
सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को की शादी
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने आज यानी 1 दिसंबर को डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) से शादी किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 5 फोटोज शेयर किया था. फोटोज में उनको रेड साड़ी पहने देखा जा सकता है, वहीं, एक में राज उन्हें अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


