पीलीभीत में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां गैस गीजर से दम घुटने से सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी की मौत हो गई है. बाथरूम में गैस गीजर रिसाव से पति-पत्नी की मौत होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पत्नी का हाथ टूटा होने के कारण पति उन्हें बाथरूम में नहला रहे थे. इसी दौरान गैस गीजर में रिसाव हो गया और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान हरजिंदर सिंह (42 वर्ष) और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना (40 वर्ष) के रूप में हुई है. हरजिंदर जिला ग्राम विकास अभिकरण (डीआरडीए) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. दंपती गुरुकुलपुरम मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे.
इसे भी पढे़ं : मौत से टक्कर! बिजनौर में डंपर और कार की जोरदार भिड़ंत, 4 की उखड़ी सांसें, मौके पर ही तोड़ा दम
शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले रेनू सक्सेना के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था और उस पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. इसी कारण रविवार को हरजिंदर अपनी पत्नी को बाथरूम में नहला रहे थे. बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था और वहां कोई खिड़की या वेंटिलेशन नहीं था. आशंका है कि गीजर के चलते ऑक्सीजन की कमी या गैस रिसाव हुआ, जिससे दोनों बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


