लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कफ सिरप को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कफ सिरप मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने सदन में कहा कि समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा. उन्होंने कहा कि ‘कोई भी आरोपी नहीं बचेगा. समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा, चिल्लाना मत’.

सीएम ने आगे कहा कि कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है. NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए हैं. समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा. कोई भी आरोपी नहीं छूटेगा. योगी ने कहा कि नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में, एक यूपी में.

इसे भी पढ़ें : कुछ तो गड़बड़ है..! कोडीन सिरप केस में ‘वज्रपात’ जैसी रिपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय तस्करी रिपोर्ट से कठघरे में सपा

वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान ने सदन में कहा कि ‘सिरप के विषय से जनमानस प्रभावित हुआ है. गाजियाबाद में सिरप का ट्रक पकड़ा गया. 128 मुकदमे मामूली धाराओं में दर्ज किए. पड़ोसी राज्यों में NDPS में आरोपी बंद हुए हैं. क्या सरकार इन पर बुलडोजर चलाएगी? इसी के जवाब में सीएम योगी ने बुलडोजर कार्रवाई की बात कही.