शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मऊगंज के हनुमना चेकपोस्ट से वायरल हुए आरटीओ एजेंट के वीडियो पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का सरकार पर हमला बोला है। सिंघार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “नए-नए ‘सौरभ शर्मा’ रोज़ पैदा हो रहे हैं। एक तरफ़ गाड़ी में सोने की ईंटें रखने वाला ड्राइवर आज तक नहीं पकड़ा गया, दूसरी तरफ़ सड़कों पर खुलेआम आरटीओ के नाम पर लूट चल रही है। चेक पॉइंट नहीं, लूट पॉइंट बन चुके हैं। यह भ्रष्टाचार संयोग नहीं, सिस्टम की सरपरस्ती है। आख़िर सरकार और प्रशासन कब तक मौन रहेंगे?
READ MORE: दीपक जोशी, शादी और विवाद: पूर्व मंत्री की कांग्रेस नेत्री के साथ आईं विवाह की तस्वीरों के बीच नम्रता जोशी का मैरिज सर्टिफिकेट वायरल, फिर मची हलचल
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि यह लूट सिस्टम की सरपरस्ती में हो रही है और सरकार मौन साधे बैठी है। कांग्रेस लगातार परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। उमंग सिंघार ने पहले भी सौरभ शर्मा मामले में मंत्री और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस नए वीडियो ने विपक्ष को फिर से हमला बोलने का मौका दे दिया है।

RTO एजेंट वायरल वायरल वीडियो पर बोले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
आरटीओ में नए नए घपले सामने आ रहे हैं, एक ही सिस्टम है वसूली करो और अधिकारी से लेकर मंत्री तक पहुंचाओ। सिपाही से लेकर अधिकारी पैसे लेकर पोस्टिंग लेते हैं। अब एजेंट से पैसे वसूली करवा रहे हैं। गनीमत रही ड्राइवर की मेहरबानी से एजेंट बच गया। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी की भी कोई सुन नहीं रहा है।
यह है मामला
मऊगंज–मऊगंज बॉर्डर स्थित हनुमना चेकपोस्ट से एक चौंकाने वाला VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। VIDEO में RTO का कथित दलाल एक ट्रक की खिड़की पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि ट्रक चालक उसे काफी दूर तक दौड़ाता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि चालक अवैध वसूली से भड़का हुआ था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


