हेमंत शर्मा, इंदौर। संसद से जी राम जी बिल पास होने के बाद देश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद बिल के पारित होते ही अब इसका विरोध सड़कों पर दिखाई देने लगा है। इंदौर में कांग्रेस ने मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रीगल चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झांझ-मंजीरे बजाकर सरकार के फैसले का विरोध दर्ज कराया।
ये गांधी की सोच को मिटाने की कोशिश
कांग्रेस का आरोप है कि जी राम जी बिल के जरिए मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाया गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गांधी की जगह भगवान राम का नाम जोड़ना सिर्फ नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि यह गांव, गरीब और मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और बिल को गरीब-विरोधी बताया गया।“ यह गोडसे की विचारधाराओं वाले लोगों कि ये गांधी की सोच को मिटाने की कोशिश है।
दिनदहाड़े ई रिक्शा चालक की हत्या का मामला: घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लोग बने रहे
असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही
शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने कहा- गांधी ने गांव, गरीब और मजदूर को अधिकार दिया। सरकार सिर्फ नाम और प्रतीक बदलकर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। ”प्रदर्शन में शहर कांग्रेस और जिला कांग्रेस के नेता संयुक्त रूप से मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि संसद में विपक्ष ने इस बिल का जोरदार विरोध किया, लेकिन सरकार ने किसी की नहीं सुनी। कांग्रेस का आरोप है कि यह बिल रोजगार की गारंटी को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश है।
भाजपा ने किसानों को धोखा दिया
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा- “किसान आज हर तरफ से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। खाद हो, बिजली हो, मुआवजा हो या भावांतर योजना—हर जगह सिर्फ गुमराह किया गया है। भाजपा ने किसानों को धोखा दिया है और आने वाले समय में किसान इसका जवाब देंगे।”
गुजरात से 10 साल की बच्ची का अपहरणः जबलपुर तक पहुंची जांच, आरोपी की अंतिम लोकेशन आई
मजदूरों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा
महिला कांग्रेस ने भी इस फैसले को मजदूर और गरीब विरोधी बताया। रीना बोसी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष का कहना है कि मनरेगा में किए गए बदलावों से मजदूरों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा। “मनरेगा में पहले मजदूरों को सौ प्रतिशत गारंटी थी। अब केंद्र 50 और राज्य 40 प्रतिशत की बात कर रहा है। ये मजदूरों और गरीबों पर सीधा प्रहार है। इसका विरोध हम हर स्तर पर करेंगे।”
इलेक्ट्रिक फायर पायरो से बढ़ा खतराः मिडनाइट कैफे में हादसा होते होते बचा, क्लब में पायरो जलाते
सड़क से संसद तक विरोध जारी रहेगा
कांग्रेस नेताओं ने साफ चेतावनी दी है कि अगर मनरेगा को कमजोर करने और गांधी के नाम को हटाने की कोशिशें जारी रहीं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इंदौर से कांग्रेस का यह प्रदर्शन साफ संकेत है कि जी राम जी बिल को लेकर सियासी टकराव अब सड़क से लेकर संसद तक जारी रहने वाला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


