एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) के तीसरे पार्ट के लिए फैंस काफी इंतेजार कर रहे हैं. इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. इसके लिए मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में एक्टर एक बार फिर से विजय सलगांवकर के रोल में वापसी करने जा रहे हैं.

अभी बाकी है कहानी का आखिरी हिस्सा
सामने आए इस वीडियो में सबसे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) की वॉइस में परिवार की अहमियत के बारे में बताया जा रहा है. 1 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में मेकर्स ने पहले की स्टोरी की झलक को भी दिखाया गया है. एक्टर के वॉइस ओवर में सुना जा सकता है- ‘मेरा सच मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है.’ वहीं, वीडियो के आखिर में सुना जा सकता है- ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. आखिरी हिस्सा अभी बाकी है.’
Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …
कब रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली है. इस फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट की कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया है.
Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी ‘दृश्यम’ (Drishyam) का पहला पार्ट साल 2015 में आया था. इसके बाद ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) साल 2022 में रिलीज हुई थी. वहीं, अब 2 अक्टूबर 2026 को फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


