कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े ई रिक्शा चालक की हत्या मामले का खुलासा हो गया है। पड़ोसी रोहित पॉल ने ई रिक्शा चालक की हत्या की थी। तीन महीने पहले आरोपी का मृतक से विवाद हुआ था।

घर के दरवाजे को टक्कर लगने पर हुआ था विवाद

ई रिक्शा से घर के दरवाजे को टक्कर लगने पर विवाद हुआ था। उसी वक्त आरोपी ने ई रिक्शा चालक को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी रोहित पॉल कई दिनों से घात लगाए बैठा था। हत्या करने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी ई रिक्शा चालक पर वार करता नजर आ रहा है।चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर ई रिक्शा चालक को मौत के घाट उतारा था।

दिनदहाड़े ई रिक्शा चालक की हत्या का मामला: घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लोग बने रहे मूकदर्शक

आरोपी की तलाश में पुलिस की पांच टीमें जुटी

बता दें कि कल शाम (रविवार) को ISBT के दीनदयाल चौक पर ई रिक्शा चालक पवन अहिरवार की हत्या हुई थी। दिनदहाड़े हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने पांच टीमें बनाई है। जानकारी जितेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी ने दी।

जितेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H