Rajasthan News: सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र में 23 से 25 दिसंबर तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं पटेल स्टेडियम, अजमेर व चन्द्रवरदाई नगर खेल मैदान, अजमेर में आयोजित होंगी।

इससे पूर्व संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं, जिनमें विजेता रहे खिलाड़ी अब जिला स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को पहचान देने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने का सशक्त मंच है।
उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना, अनुशासन और पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान द्वान किया। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट विज़न है कि ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उचित मंच मिले, ताकि संसाधनों और अवसरों के अभाव में कोई भी प्रतिभा पीछे न रह जाए। सांसद खेल महोत्सव इसी सोच का सशक्त उदाहरण है।
दो स्थलों पर होंगे विविध खेल आयोजन
सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के तहत 23 व 24 दिसंबर 2025 को चन्द्रवरदाई नगर खेल मैदान, अजमेर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी व खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 23 से 25 दिसंबर 2025 तक पटेल स्टेडियम, अजमेर में बास्केटबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, शॉट पुट, लंबी कूद), बैडमिंटन, कुश्ती, कराटे एवं स्केटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।
25 दिसंबर को होगा भव्य समापन
सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन 25 दिसंबर को होगा। समापन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे, जो प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
क्षेत्र को नई पहचान देंगी खेल प्रतिभाएं
केंद्रीय मंत्री व अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव अजमेर संसदीय क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को नई पहचान देगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ, सशक्त व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
पढ़ें ये खबरें
- मुझे माफ करना मैं…बोंडी बीच हमले पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने यहूदियों से मांगी माफी
- विस्फोट से थर्रा उठा चंदौली: तीन मंजिला मकान बम से उड़ाया, एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे
- भागलपुर में सेमेस्टर-4 परीक्षा को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछने का आरोप, एग्जाम कंट्रोलर का घेराव
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कहा – झीरम घाटी नक्सली हमले में कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया, सुशील आनंद बोले – बयान आपत्तिजनक, नड्डा से पूछताछ करे NIA
- क्या आप भी करते हैं क्रिप्टो में निवेश? तो हो जाए सावधान… 2026 को लेकर आई चेतावनी


