पटना। बिहार की राजधानी पटना में स्थित सभी पार्कों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए पार्कों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक सचिवालय स्थित मंत्री के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई थी जहां पार्कों की वर्तमान स्थिति और सुविधाओं की समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को पार्कों में पेयजल, स्वच्छता और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। कुम्हरार विधायक संजय कुमार गुप्ता ने पार्कों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव रखा जिस पर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

वृक्षों की जानकारी देने वाले बोर्ड लगेंगे

मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने पार्कों में लगे पेड़-पौधों के नाम और उनके उपयोग से संबंधित जानकारी बोर्ड पर अंकित करने का भी निर्देश दिया। इससे आम लोगों को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। पटना गोभी (गयाजी) राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर पौधरोपण के लिए सर्वे कराने और फलदार पौधों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। मंत्री ने किसानों के साथ बैठक कर उन्हें पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।

गांधी मैदान में फिजिकल ट्रेनिंग पर रोक

इधर पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में प्राइवेट कोचिंग संस्थानों द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग कराने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह फैसला मैदान की हरी घास के नुकसान और गड्ढे बनने की शिकायतों के बाद लिया गया। अब गांधी मैदान केवल टहलने और हल्के व्यायाम के लिए ही उपयोग में रहेगा।

उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

डीएम ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।