Aparajita Flower Anti-Ageing Cream: स्किन केयर हर महिला की रूटीन का अहम हिस्सा होता है और इसके लिए वे कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाले ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए.
Also Read This: सिर्फ कवर धोना काफी नहीं, पिलो को धूप दिखाना है जरूरी, जानिए क्यों

अपराजिता के फूल, जिन्हें बटरफ्लाई पी या शंखपुष्पी भी कहा जाता है, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. इन्हीं गुणों की वजह से अपराजिता से बनी DIY एंटी एजिंग क्रीम त्वचा के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है.
आज हम आपको अपराजिता से एंटी एजिंग नाइट क्रीम बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं, जिसे आप अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं.
Also Read This: रोजाना करें केसर का सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे
अपराजिता नाइट क्रीम बनाने की सामग्री
- अपराजिता (बटरफ्लाई पी) के सूखे फूल – 8 से 10
- एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
- विटामिन E कैप्सूल – 1
- नारियल तेल या बादाम तेल – 1 छोटा चम्मच
- थोड़ा सा बीजवैक्स (अगर क्रीम को गाढ़ा बनाना हो)
Also Read This: Plum Cake Recipe: क्रिसमस के लिए घर पर आसानी से बनाएं प्लम केक, यहां जाने रेसिपी
ऐसे बनाएं क्रीम
सबसे पहले एक छोटे पैन में आधा कप पानी लें और उसमें अपराजिता के फूल डालकर 3 से 4 मिनट तक उबालें. जब पानी नीला और थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो इसे ठंडा करके छान लें.
अब एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें छना हुआ अपराजिता एक्सट्रैक्ट मिलाएं. एलोवेरा क्रीम को आसानी से सोखने योग्य और सूदिंग बनाता है.
इसके बाद इसमें गुलाब जल मिलाएं. गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है और पोषण देता है. अब एक विटामिन E कैप्सूल फोड़कर मिश्रण में मिला दें, इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है.
अगर आप क्रीम को थोड़ा गाढ़ा बनाना चाहती हैं, तो बीजवैक्स को हल्का गर्म करके मिश्रण में मिला दें. सभी चीजों को अच्छी तरह फेंटें और क्रीम को एक साफ कंटेनर में भर लें. इसे 7 से 10 दिन तक फ्रिज में स्टोर करके रखें.
Also Read This: Nail Arts For Christmas: क्रिसमस में करें ये नेल आर्ट, पार्टी में अलग से आयेंगी नजर…
ऐसे करें अप्लाई
रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें. टोनर लगाने के बाद क्रीम की थोड़ी मात्रा लेकर चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें. रोजाना इस्तेमाल से त्वचा मुलायम, हाइड्रेटेड और चमकदार नजर आती है.
अपराजिता क्रीम के फायदे
- त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करती है
- झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम दिखती हैं
- त्वचा की कसावट और निखार बढ़ता है
- काले धब्बों की समस्या कम होती है
- प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को टाइट और हेल्दी बनाते हैं
Also Read This: सर्द मौसम में जरूर बनाएं अर्जुन की छाल से चाय, शरीर के लिए है बहुत फायदेमंद…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


