पूर्व सीएम हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र सत्य से चलता है, समाज को बांटने की साजिश से नहीं. निश्चित तौर पर भाजपा नॉरेटिव सेट करना चाह रही है और हम यह नॉरेटिव सेट करना चाहते हैं कि भाजपा के 15 साल बनाम कांग्रेस के 10 साल—कार्य, विकास और जनकल्याण के सवालों पर.’

रावत ने आगे कहा कि भाजपा जानती है कि वह सत्य के रास्ते पर नहीं जीत सकती है. यदि सच्चाई पर चुनावी लड़ाई होगी तो वह नहीं जीत सकते हैं. अब वह यह समझ गए हैं कि मशीन में वह जो 5-10% की हेरा-फेरी करके 2019 में और उसके आस-पास के चुनावों में जीते—अब वह हेरा-फेरी भी नहीं चलेगी. इसलिए इन्होंने अब समाज को बांटने का निर्णय ले लिया है. यह निर्णायक तरीके से समाज को बांटना चाहते हैं.

इसे भी पढे़ं : ‘भाजपा वालों झूठ की हांडी को इस बार…’, हरीश रावत ने बोला करारा हमला, 2027 चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा दावा

रावत ने कहा कि भाजपा ने बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को मरने के लिए छोड़ दिया है तो वहां अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और भाजपा समझती है उसे अत्याचार से देश के अंदर राजनीतिक लाभ उठाएं. भाजपा पर मेरा आरोप है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए बांग्लादेश के अंदर उनका उत्पीड़न और कत्ल होने दे रही है.