लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम सुवरबोड़ में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक रूप से परेशान युवक 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और घंटों तक हंगामा करता रहा। घटना की सूचना मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।


जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान पूना राम मंडावी (37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल में ही रहता था और उसके तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज भी चल रहा था। सोमवार सुबह अचानक वह गांव की करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार करते हुए हंगामा करने लगा।
घटना की जानकारी मिलने पर गांव के प्रमुख लोग पानी की टंकी के पास पहुंचे और उसे सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन व्यक्ति नहीं माना और हंगामा करता रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने बालोद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची बालोद पुलिस ने पहले पानी की टंकी से पानी खाली करवाया। घंटों की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतरवाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद बिलासपुर के सेंदरी भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करवा दिया है। अब उसे राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी भेजा जाएगा, ताकि उसका इलाज हो सके।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


