लोकप्रिय टीवी फ्रेंचाइजी ‘Naagin 7’ को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है और यह शो 27 दिसंबर, 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार है. हाल ही में ऐसी चर्चाएं थीं कि शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी की जगह Daisy Shah नजर आ सकती है. जब इस बारे में डेजी से पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें यह शो पसंद है और अगर उन्हें ऑफर मिलता है, तो वह इसके लिए मना नहीं करेंगी.

हालांकि, ‘हेट स्टोरी 3’ फेम एक्ट्रेस का यह भी मानना है कि फिलहाल प्रियंका ही इस रोल के लिए सही विकल्प हैं. डेजी ने कहा कि यह एकता कपूर का शो है और उनका फैसला ही अंतिम होगा. दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर फैस पूरी तरह से प्रियंका के समर्थन में नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि प्रियंका के अलावा कोई भी ‘ Naagin 7’ की लीड भूमिका के साथ न्याय नहीं कर सकता. इंटरनेट पर एक यूजर ने लिखा कि ‘प्रियंका का कोई विकल्प नहीं है, वहीं दूसरे ने कहा कि ‘प्रियंका को नागिन के रूप में देखना सिर्फ एक पसंद नहीं, बल्कि फैंस की मांग है.’





