रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में अरावली में हुई पेड़ों की कटाई के मामले में कांग्रेस ने अडानी का सांकेतिक पुतला दहन किया। इस दौरान एक कांग्रेसी ने गले में अडानी के नाम की तख्ती टांगकर प्रतीकात्मक कटर लेकर पेड़ की कटाई दिखाई और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पेड़ों की कटाई, योजना का नाम बदलने और किसानों की आय समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला हैं।
धार में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सोमवार को कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने धार जिले पहुंचे थे। उन्होंने बस स्टैंड पर बैठक की। उन्होंने बताया कि समन्वय समिति की बैठक है, जिसमें नवनियुक्त प्रभारी सचिव भी मौजूद रहीं। सभी से वन टू वन चर्चा की जा रही है, वे सभी से व्यक्तिगत मिलना चाहती थी। सिंघार ने बताया कि समन्वय की क्या वस्तु स्थिति है, वह जानना चाहती थी। वह पार्टी में सभी की बात सुनना चाहती थी। समन्वय समिति एक मंच है, उसी के तहत आज बैठक रखी गई है। आने वाले समय में जिस प्रकार से SIR में गड़बड़ी हो रही है, किसी के नाम काटे जा रहे हैं, किसी के बढ़ाए जा रहे हैं, सबको लेकर हमने समीक्षा की है और निर्देश दिए है कि आने वाला एक महीना बहुत महत्वपूर्ण है। पार्टी के लिए पूरी कांग्रेस मजबूत रहेगी। सबको मैदान में मजबूती के साथ रहना यह हमने तय किया है।
ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री का रिपोर्ट कार्ड: उदय प्रताप बोले- एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए बनेगा भव्य भवन, आदि शंकराचार्य गुरुकुल में पढ़ाएंगे वेद और संस्कृत

बीजेपी पर किया कटाक्ष
उन्होंने योजनाओं के नाम बदलने पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया। सिंघार ने कहा कि बीजेपी ने कई योजनाओं के नाम बदले हैं। इंदिरा आवास को प्रधानमंत्री आवास कर दिया। प्रधानमंत्री जनधन योजना कर दी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कर दी। ऐसी कई योजना का नाम बदल रही है, लेकिन क्या पूरे देश के अंदर महंगाई खत्म हुई ? क्या देश के युवाओं को नौकरी मिल गई ? क्या देश के अंदर डीजल पेट्रोल के भाव कम हो गए ? क्या गैस चूल्हे में इन्होंने जो तय किया था कि गांव गांव हम 500 रुपये में टंकी देंगे, क्या 500 रुपये में आज टंकी मिल रही है, क्या किसानों की आय दुगनी हुई ?
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः एमपी में SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 41 लाख नाम, कल आएगी प्रारंभिक मतदाता सूची
नाम बदलकर जुमलेबाजी करना चाहती है सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि हमने किसानों के आय दोगनी कर दी, लेकिन नहीं हो पाई। मैं समझता हूं कि नाम बदलने की भाजपा की सरकार है, लेकिन आप किसानों से युवाओं से प्रदेश के उद्यमियों से पूछो कि उनकी क्या स्थिति है। सरकार सिर्फ नाम बदलकर जुमलेबाजी करना चाहती है। सिंघार ने कहा कि जो केंद्र का अंश था ज्यादा अंश था, राज्य का अंश कम था। अब राज्य का अंश भी बढ़ा दिया। राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है, कर्ज में डूबी हुई है। जब पैसा नहीं दे पाएगी अपनी हिस्सेदारी नहीं दे पाएगा। कोई भी राज्य अपना हिस्सा नहीं दे पाएगी।

सिंघार ने CM से पूछे ये सवाल
वहीं उन्होंने धार में मुख्यमंत्री के द्वारा मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन पर कहा कि यह कब तक पूरा होगा ? सीएम भूमिपूजन तो कर रहे हैं हम स्वागत करते हैं, लेकिन कब तक बनेगा क्या 1 साल में तैयार होगा ? क्या 2 साल में तैयार होगा ? इन्होंने विधानसभा में कुछ दिन पहले 2047 के जो सपने दिखाए थे, क्या 2047 में पूरा होगा मुख्यमंत्री जी बताएं ?
पेड़ों की कटाई और पुतला दहन को लेकर कही ये बात
उमंग सिंघार ने बताया कि जंगल काटने का हम सांकेतिक रूप से विरोध कर रहे हैं। आप देख रहे हैं किस प्रकार से विश्व के अंदर देश के अंदर गर्मी पड़ रही है, ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। पर्यावरण किस प्रकार से असंतुलन होता जा रहा है और पीएम मोदी जी एक पेड़ मां के नाम की बात करते हैं। दिल्ली में तो एक पेड़ मां के नाम से लगाते हैं, लेकिन अडानी को पूरा जंगल लाखों पेड़ काटने के लिए दे देते हैं। इसे लेकर हमने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर है। एक पेड़ आप मोदी के मां के नाम तो लगा रहे हो, लेकिन लाखों पेड़ आप अडानी से कटवा रहे हैं। क्या सच है यह पूरी दुनिया पूरा देश जान रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


