लुधियाना। लुधियाना पुलिस ने बेहतरीन पहल की है। इसके जरिए अब एंबुलेंस और दूसरी इमरजैंसी गाड़ियों को हर चौक चौराहों में रुकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उनके लिए पुलिस ग्रीन कोरिडोर नाम से एक सिस्टम शुरू कर रही है, जिसमें उन गाड़ियों को सिर्फ ग्रीन लाइट ही मिलेगी। इससे समय की बड़ी बचत होगी साथ ही मरीज को आराम भी मिलेगा।
जानकारी के अनुसार इस सिस्टम को शहर के महत्वपूर्ण रास्तों पर पहले लागू किया जाएगा। इस सिस्टम की खास बात यह है कि पुलिस को कंट्रोल रुम में बैठे ही इमरजैंसी गाड़ियों की जानकारी मिलेगी और वे एक बटन दबाएंगे, उस रास्ते की सभी लाइटे ग्रीन हो जाएंगी। इसके लिए पुलिस को बार बार वायरलेस का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इस बारे में जालंधर के पुलिस अधिकारी का कहना है कि इससे मरीजों या ट्रांसप्लांट के लिए लाए जा रहे अंगो को ले जाने वाली गाड़ियों को बिना रुकावट के रास्ता मिल जाएगा।

जानकारी के अनुसार लुधियाना में ITMS के तहत 42 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं। ये लाइटें सेंसर से रियल-टाइम ट्रैफिक फ्लो के आधार पर टाइमिंग को एडजस्ट करती हैं। ट्रायल सफल होने के बाद इसे शहर के दूसरे हिस्सों में भी लागू किया जाएगा।
- T20 World Cup 2026: क्या अभी भी बदल सकती है टीम इंडिया ? जानें क्या कहता है ICC का नियम
- राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात : SBI से हुआ एमओयू, बिना प्रीमियम मिलेगा 1.60 करोड़ तक का बीमा कवर, सीएम साय बोले – कर्मचारियों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा MOU
- Odisha News : गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, प्रशासन ने निजी अस्पताल को किया सील
- इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा: सीएम डॉ मोहन ने मालवी पगड़ी पहनाकर किया स्वागत, आदिवासी अंचल को देंगे मेडिकल कॉलेजी की सौगात
- ‘मैं तृणमूल का सफाया कर दूंगा….’, बंगाल में हुमायूं कबीर ने बनाई JUP नाम की पार्टी, दीदी को दे डाली सीधी चुनौती


