लुधियाना। लुधियाना पुलिस ने बेहतरीन पहल की है। इसके जरिए अब एंबुलेंस और दूसरी इमरजैंसी गाड़ियों को हर चौक चौराहों में रुकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उनके लिए पुलिस ग्रीन कोरिडोर नाम से एक सिस्टम शुरू कर रही है, जिसमें उन गाड़ियों को सिर्फ ग्रीन लाइट ही मिलेगी। इससे समय की बड़ी बचत होगी साथ ही मरीज को आराम भी मिलेगा।

जानकारी के अनुसार इस सिस्टम को शहर के महत्वपूर्ण रास्तों पर पहले लागू किया जाएगा। इस सिस्टम की खास बात यह है कि पुलिस को कंट्रोल रुम में बैठे ही इमरजैंसी गाड़ियों की जानकारी मिलेगी और वे एक बटन दबाएंगे, उस रास्ते की सभी लाइटे ग्रीन हो जाएंगी। इसके लिए पुलिस को बार बार वायरलेस का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इस बारे में जालंधर के पुलिस अधिकारी का कहना है कि इससे मरीजों या ट्रांसप्लांट के लिए लाए जा रहे अंगो को ले जाने वाली गाड़ियों को बिना रुकावट के रास्ता मिल जाएगा।

जानकारी के अनुसार लुधियाना में ITMS के तहत 42 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं। ये लाइटें सेंसर से रियल-टाइम ट्रैफिक फ्लो के आधार पर टाइमिंग को एडजस्ट करती हैं। ट्रायल सफल होने के बाद इसे शहर के दूसरे हिस्सों में भी लागू किया जाएगा।