मुजफ्फरपुर। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के पास का है, जहां स्थित एक सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) केंद्र से बाइक सवार अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
हथियार दिखाकर दिया वारदात को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधी बाइक पर सवार होकर सीएसपी केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने संचालक को हथियार दिखाकर डराया और काउंटर में रखे नकद रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गए। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में हुई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सीएसपी संचालक से पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। संभावित भागने के रास्तों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।
नाकेबंदी कर चलाया जा रहा सघन तलाशी अभियान
डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे इलाके में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


