इमरान खान, खंडवा। आज के इस दौरान सोशल मीडिया का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंटरनेट पर खुद को फेमस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, लेकिन यह बहुत ही खतरनाक भी साबित होते जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है। जहां वीडियो बनाना एक नाबालिग को भारी पड़ गया। रील के जुनून में उसकी जान पर बन आई है। गंभीर हालत में उसे इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
यह पूरा मामला खंडवा के मालगोदाम क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, एक नाबालिग खंडवा में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। शादी छोड़कर वह मालगोदाम पहुंचा और मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी और वीडियो बना रहा था। इसी दौरान वह रेलवे की 25 हजार वॉट की ओवरहेड हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
ये भी पढ़ें: महिला पटवारी की मौतः बेटी का गुब्बारा पकड़ने के लिए छत पर दौड़ी, गिरकर हुई थी घायल, अस्पताल में तोड़ा दम
करंट लगते ही नाबालिग बुरी तरह झुलस गया और मालगाड़ी से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल नाबालिग को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया। घायल नाबालिग खरगोन जिले का रहने वाला है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फेसम होने और रील के चक्कर में लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


