Rajasthan News: कोटा। आरकेपुरम पुलिस ने क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का चंद्रघंटों में खुलासा करते रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिलभर गुर्जर (27) पुत्र फूलचन्द गुर्जर निवासी शेरपुर थाना खातोली जिला कोटा ग्रामीण हाल कोटा ने एक महिला से एक तरफा प्यार के चलते दोस्त का मर्डर किया था।

आरोपी ने पहले करण का चाकू से गला काटा और शव गुर्जर चौक के पास फोरलेन की स्लिप लाइन के नजदीक झाड़ियों में गड्‌ढे में फेंक फरार हो गया। आरोपी महिला से एक तरफा प्यार करता था और करण भी उसी महिला से बातचीत करता था। महिला के पति की मृत्यु के वाद करण महिला को मजदूरी पर भी ले जाता था और उसकी छोटी-छोटी मदद करता था। इस मामले को लेकर आरोपी करण को टोकता था और उनके बीच पूर्व में भी झगड़ा हुआ था।

दो दिन पहले करण ने आरोपी दिलभर के साथ मारपीट की थी। इसके बाद से ही आरोपी करण से दुश्मनी पाल बैठा और उसे ठिकाने लगाने की योजना बना ली। पुलिस ने मौके से हत्या के समय उपयोग में लिया गया चाकू व एक चप्पल बरामद किया है। आरोपी ने चाकू और चप्पल को घटना स्थल पर ही फेंक दिया था।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एसपी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपनी स्कूटी से मोटरसाइकल सवार करण की रैकी करना सामने आया था। इस पर संदिग्ध दिलभर गुर्जर को दौलतगंज के पास से डिटेन कर थाना पर लाकर अनुसंधान किया गया और जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें ये खबरें