अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में कथित भड़काऊ बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल गरमाता नजर आ रहा है। ओबीसी महासभा ने सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए आपत्तिजनक बयान का विरोध किया और पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश गौर ने बताया कि 21 दिसंबर 2025 को हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित “जन क्रांति न्याय आंदोलन” के दौरान करणी सेना से जुड़े एक वक्ता ने मंच से महिलाओं, युवाओं और आम नागरिकों को लेकर अमर्यादित व समाज में तनाव फैलाने वाले बयान दिए। ओबीसी महासभा का कहना है कि इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सामाजिक सौहार्द, शांति और आपसी भाईचारे को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: सीहोर के आष्टा में पार्किंग विवाद का मामला: भोपाल नाका के पास करणी सेना समेत हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश गौर

जांच और कार्रवाई की मांग

आवेदन में बयान को संविधान की मूल भावना, कानून-व्यवस्था और सामाजिक समरसता के विरुद्ध बताया गया है। महासभा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वायरल वीडियो की निष्पक्ष और गहन जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित वक्ता के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे बयान भविष्य में सामाजिक तनाव को और बढ़ा सकते हैं। प्रशासन से समाज में शांति बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की गई है। ज्ञापन के समय भीम आर्मी के संभाग संयोजक महेंद्र काशिव मेहरा भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भड़काऊ बयान

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो जन क्रांति न्याय आंदोलन के मंच का है। जिसमें एक शख्स मंच से कह रहा है कि ‘जब जागे तब सवेरा, सुनील भाई ने आज हरदा में जो जन आंदोलन खड़ा किया है, सभी के सहयोग से हिंदू महासभा का प्रदेश अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद होने के नाते मैं आश्वासन देता हूं कि जहां-जहां भी आवश्यकता पड़ेगी, हरदा के वीर जवान जो आज मंच पर बैठे है, वो आप लोगों के साथ है और साथ रहेंगे। साथ होना कोई बात नहीं है, लेकिन साथ रहना सबसे बड़ी बात है। इसलिए वीर जवानों उठों अब वो समय आ गया है, हमें हमारे हक की लड़ाई लड़ना है।’

इतना ही नहीं आगे कहा कि ‘आज किसान खाद के लिए परेशान है, मक्का अगर पैदा कर ली तो उसे बेचने के लिए परेशान है। हमे तो किसी भी हालत में हमारी सरकार बनाना है। चाहे रुपये का ढेर लगाना पड़े या किसी को मारना पड़े, चाहे दिल्ली में बम कांड करना पड़े। हमें हमारी सरकार बनाना है। हमे कोई मतलब नहीं है किसी से, हमे जीतना है किसी भी हालत में… वहीं अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘जनता के मुद्दे, माताएं बहनें और युवा पढ़े लिखे से कोई मतलब नहीं है। किसी ने कहा है नो नॉलेज विदाउट कॉलेज और नो लाइफ विदाउट वाइफ…’,

सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान का वायरल वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H