कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। यह घटना भीतरी रतनपुर मार्ग पर महुली ग्राम सभा के पास हुई। घायल युवक को गंभीर हालत में वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।गोली लगने से घायल हुए युवक की पहचान उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव पुत्र सिपाही यादव के रूप में हुई है।
दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी गोली
परिजनों के अनुसार, गोली उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन विशाल को लेकर डोभी सीएचसी पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। विशाल के बड़े पिता विजय यादव ने बताया कि बेहड़ा निवासी राज सिंह ने विशाल को गोली मारी है। परिजनों ने राज सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।
READ MORE: ‘इनका वंदे मातरम से लेना-देना नहीं…’, ब्रजेश पाठक ने सपा पर बोला हमला, शिवपाल ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रभक्ति नारों में नहीं नीयत में होती है
चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोली चलने की जानकारी मिली है, लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


