हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। जिले में अवैध धान तस्करी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षक संलिप्त पाया गया है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक शाला बसुलाडबरी में पदस्थ प्रधान पाठक ओम प्रकाश चंद्राकर के विरुद्ध अवैध धान परिवहन की शिकायत दर्ज की गई थी। आरोप है कि उन्होंने वाहन क्रमांक 407 में धान भरकर ग्राम लिटियादादर से गांजर मार्ग के बीच एक अज्ञात घर के पीछे छिपाया था।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि जब अवैध धान को जब्त किया गया, तब कुछ ग्रामवासियों के माध्यम से उसे बलपूर्वक ले जाने का प्रयास किया गया, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। मामले की जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान पाठक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण में दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ओम प्रकाश चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।