Year Ender: 2025 में विमान हादसों में गईं सबसे ज्यादा जानें, आकड़े सुम रह जाएंगे हैरान

2025 के जनवरी से जुलाई के बीच हवाई हादसों में 499 लोगों की जान जा चुकी है.

औसतन हर दिन दो से ज्यादा लोग विमान या हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में मारे गए.

यह आंकड़ा इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि पूरे 2024 में 12 महीनों के दौरान 244 मौतें दर्ज की गई थीं.

यानी 2025 के सिर्फ सात महीनों में यह संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई.

29 जनवरी 2025 को अमेरिका के वाशिंगटन के पास अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया.

इस हादसे में 67 लोगों की मौत हुई, जिनमें हेलीकॉप्टर के तीन क्रू मेंबर भी शामिल थे.

7 फरवरी को अमेरिका के अलास्का क्षेत्र में बेरिंग एयर की फ्लाइट लापता हो गई. विमान में 10 लोग सवार थे

3 मई को सूडान के न्याला शहर में एक कार्गो बोइंग 737-290C को मार गिराए जाने की घटना सामने आई.