दुनियाभर में सबसे ताकतवर पासपोर्ट किस देश का, भारत कौन से नंबर पर?

सिंगापुर दुनिया भर में नंबर एक स्थान पर है. इसका पासपोर्ट 193 देश में वीजा फ्री एक्सेस देता है.

इस वजह से यह 2025 में दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन चुका है.

इंडेक्स में सबसे ऊपर एशिया का बढ़ता प्रभाव साफ देखने को मिल रहा है. दक्षिण कोरिया 190 डेस्टिनेशन तक एक्सेस के साथ दूसरे स्थान पर है.

उसके बाद जापान 189 देशों के साथ तीसरे स्थान पर है. 

जर्मनी, इटली, लक्जमबर्ग, स्पेन और स्विट्जरलैंड सहित यूरोपीय देशों का एक समूह 188 देशों तक एक्सेस के साथ चौथे स्थान को साझा कर रहा है.

इस लिस्ट में भारत 85 वें स्थान पर है. 2024 में भारत 80 वें स्थान पर था.

India Dates Imports: कितने देशों से खजूर मंगाता है भारत