हेमंत शर्मा, इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कैबिनेट मंत्री, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जेपी नड्डा के स्वागत के लिए पार्टी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। पूरे एयरपोर्ट पर उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पार्टी और मोर्चों के पदाधिकारियों को देखकर उन्हें ऊर्जा और उत्साह मिल रहा है। जिस गर्मजोशी से स्वागत किया गया, उसके लिए उन्होंने इंदौर भाजपा इकाई और सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद किया।

संकल्प के लिए दी बधाई

जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के चेहरे पर जो उमंग और जोश दिख रहा है, वह यह बताता है कि सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में देश के विकास के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस संकल्प के लिए विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक उद्देश्य, एक विचार और एक लक्ष्य के साथ देश और समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पार्टी संगठन हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में मजबूती से काम कर रहा है, वहीं सरकार की ओर से मोहन यादव और उनकी पूरी टीम, वरिष्ठ मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय और सभी विधायक भी पूरी ताकत से लगे हुए हैं।

कार्यकर्ताओं से की ये अपील

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि संगठन और सरकार दोनों को पूरा सहयोग दें, ताकि तय लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को सभी कार्यकर्ता अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से साकार करेंगे। अंत में जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को फिर से बधाई और शुभकामनाएं दीं।

पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास-भूमिपूजन कल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को बड़ा कार्यक्रम होगा।जनजातीय और ग्रामीण बहुल बैतूल जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी। बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा विकास कार्यों को नई गति देते हुए विभिन्न विभागों के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H