मुगलों में कौन था सबसे अमीर बादशाह, जान लीजिए उनकी दौलत?

मुगलों के दौर में एक ऐसा शासक भी था जिसके पास बेशुमार दौलत थी.

आइए जानते हैं कौन सा है वह मुगल शासक और उसके पास कितनी थी दौलत.

इनमें अकबर का नाम सबसे ऊपर आता है. 1556 से 1605 तक शासन करते हुए अकबर ने एक ऐसे दौर में राज किया जब मुगल साम्राज्य अपनी आर्थिक और प्रशासनिक ऊंचाइयों पर था.

अकबर के शासनकाल के दौरान मुगल साम्राज्य का दुनिया की जीडीपी में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा था.

इतिहासकारों के मुताबिक अकबर की दौलत आज के मूल्यों के हिसाब से देखी जाए तो 21 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी.

लगभग 1600 के आसपास अकबर का सालाना राजस्व 1.75 करोड़ पाउंड था.

अकबर के अधीन मुगल खजाने में सोने, चांदी, हीरे और दुर्लभ रत्न थे. इस दौलत को रखने के लिए शाही महलों के अंदर काफी ज्यादा सुरक्षित कमरे बनाए गए थे.

‘धुरंधर’ की धज्जियां उड़ाने वाले ध्रुव राठी कौन? जानिये कितनी है नेटवर्थ…