लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुहर लग गई है। दोनों देशों ने 10 वर्षों से अटकी समझौते पर बातचीत को इस साल मार्च में फिर शुरू किया था। भारत–न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता भारत की अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक नीति को नई दिशा देने वाला कदम है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया है।
किसानों और MSMEs के हितों की रक्षा करेगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में, भारत की व्यापार कूटनीति नए मील के पत्थर स्थापित कर रही है।भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता भारत की वैश्विक आर्थिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह निर्यात को मजबूत करेगा, किसानों और MSMEs के हितों की रक्षा करेगा।
READ MORE: ‘इनका वंदे मातरम से लेना-देना नहीं…’, ब्रजेश पाठक ने सपा पर बोला हमला, शिवपाल ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रभक्ति नारों में नहीं नीयत में होती है
हर नागरिक के लिए स्थायी समृद्धि को बढ़ावा
सीएम योगी ने आगे लिखा कि निवेश, इनोवेशन, शिक्षा और रोज़गार के नए रास्ते खोलेगा। यह जन-केंद्रित समझौता भारत में बढ़ते वैश्विक विश्वास को दर्शाता है और माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर, विश्व स्तर पर जुड़े और प्रतिस्पर्धी भारत के विज़न की पुष्टि करता है, जो हर नागरिक के लिए स्थायी समृद्धि और समावेशी प्रगति को बढ़ावा देगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


