पूर्णिया। जिले में अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक को घेरकर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पिटाई के बाद युवक को मरा समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर हायर सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चिमनी बाजार की है।

लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला किया

मृतक की पहचान मिर्जापुर चिमनी बाजार निवासी 45 वर्षीय नूर आलम के रूप में हुई है। फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है हालांकि जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की चर्चा है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने नूर आलम को चारों ओर से घेर लिया और बेरहमी से लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला किया। हमलावरों ने उसे तब तक पीटा, जब तक वह गिर नहीं गया। उसकी पत्नी जब बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह भी घायल हो गई।

जान से मारने की नीयत से हमला

घटना के बाद मृतक के पिता ने सदर थाने में आवेदन देकर केनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मो. निजाम, उसके दामाद मो. मोजम्मिल समेत कुल आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में बताया गया है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था।

इलाज के दौरान मौत

गंभीर रूप से घायल नूर आलम को पहले जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में कोहराम मच गया

मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सदर थाना प्रभारी शशि कुमार भगत ने बताया कि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।