रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में ऊर्जा क्षेत्र के विकास की उपलब्धियों को रेखांकित करने वाली छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘सफलता का सफरनामा’ को इस वर्ष पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के राष्ट्रीय पुरस्कारों में महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। पुस्तक को पीआरएसआई के प्रेस्टीजियस एडिशन (विशेषांक) श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

बता दें कि यह सम्मान देहरादून में आयोजित पीआरएसआई की 47वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की ओर से प्रबंधक (जनसंपर्क) विकास शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया।

पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, रूस की इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशंस एसोसिएशन (आईपीआरए) के प्रतिनिधि माइकल मस्लोव सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक ‘सफलता का सफरनामा’ छत्तीसगढ़ के एक उभरते हुए ऊर्जागढ़ बनने की यात्रा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक ऊर्जा क्षेत्र में बीते वर्षों के दौरान हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को समझने का अवसर प्रदान करती है और आने वाली पीढ़ी को उच्च मापदंडों के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया प्रत्येक वर्ष जनसंपर्क और जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्रदान करता है। इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से 300 से अधिक जनसंपर्क और संचार विशेषज्ञों ने भाग लिया। वहीं पुरस्कारों के लिए देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्र एवं राज्य सरकारों तथा कॉरपोरेट जगत के 60 से अधिक संस्थानों ने अपनी प्रविष्टियाँ भेजी थीं।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के लिए यह सम्मान न केवल ऊर्जा क्षेत्र में किए गए कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति है, बल्कि राज्य के विकास में इसकी भूमिका को भी रेखांकित करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H