रवि रायकवार, दतिया। बुंदेलखंड क्षेत्र की मशहूर क्रिएटर इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। यह है बुंदेलखंड क्षेत्र के बरुआ सागर की रहने वाली नीलम कुशवाहा जो इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल है। नीलम कुशवाहा सब्जी और फल बेचने का काम करती हैं और उनकी दुकान पर इनके सपोर्टर सब्जी फल लेने पहुंचे हैं। इस बीच लल्लूराम डॉट कॉम भी क्रिएटर नीलम कुशवाहा से उनकी वायरल होने की वजह जानने के लिए बरुआ सागर पहुंची।

लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में नीलम ने बताया कि वह सब्जी फल बेचने का काम करती है। सब्जी बेचते-बेचते रील बनाने का शौक आया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। रील बनाते-बनाते पब्लिक का प्यार मिला और लोगों ने बहुत सपोर्ट किया। जिसकी वजह से आज लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेत्री का बेरहम चेहरा आया सामने: नेत्रहीन युवती का हाथ मरोड़ा, गालियां देते हुए पीटने की कोशिश, VIDEO वायरल

नीलम कुशवाहा कहती है कि बरुआ सागर में ‘अमरुद वाली भाभी’ के नाम से लोग पसंद करने लगे है और उनका वीडियो रील बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। यही कारण है कि आज सोशल मीडिया पर लोग पसंद कर रहे हैं और यूजर्स का प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में सोशल मीडिया क्रियेटर नीलम कुशवाहा ने क्या कहा आप भी सुने…

ये भी पढ़ें: खंडवा में रील का जानलेवा जुनून! सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना नाबालिग को पड़ा भारी, अस्पताल में इलाज जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H