MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 22 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन कैबिनेट के फैसले

मध्यप्रदेश में सोमवार को डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक हुई। पीडल्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। मंत्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 2 मेडिकल कॉलेज समेत अन्य विकास कार्यों की 23 दिसंबर को धार और बैतूल में सौगात देंगे। पढ़ें पूरी खबर

SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 41 लाख नाम

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद वोटर लिस्ट से लगभग 41 लाख नाम कट सकते हैं। SIR के बाद कल (मंगलवार को) प्रारंभिक मतदाता सूची आएगी। पढ़ें पूरी खबर

एमपी दौरे पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कैबिनेट मंत्री, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

धार में अडानी का सांकेतिक पुतला दहन

धार जिले में अरावली में हुई पेड़ों की कटाई के मामले में कांग्रेस ने अडानी का सांकेतिक पुतला दहन किया। इस दौरान एक कांग्रेसी ने गले में अडानी के नाम की तख्ती टांगकर प्रतीकात्मक कटर लेकर पेड़ की कटाई दिखाई और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पेड़ों की कटाई, योजना का नाम बदलने और किसानों की आय समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। पढ़ें पूरी खबर

MP स्टेट साइबर पुलिस की बड़ी एडवाइजरी

मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि देशभर के करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ईमेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लग चुके हैं। अगर आप भी इंटरनेट यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। तुरंत अपना पासवर्ड रीसेट करें, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर

मेट्रो ट्रेन के लिए गाइडलाइन जारी

राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। जिस तरह हवाई यात्रियों के नियम होते हैं लगभग वैसा ही नियम मेट्रो में लागू होगा। मेट्रो ट्रेन में यात्री पालतू पशु-पक्षी के साथ सफर नहीं कर सकेंगे। इसी तरह बेवजह इमरजेंसी बटन दबाने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगेगा। पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नेत्री का बेरहम चेहरा आया सामने

जबलपुर में भाजपा नेत्री अंजू भार्गव का बेरहम चेहरा सामने आया है। वह एक नेत्रहीन युवती का हाथ मरोड़ती हुई नजर आई। भाजपा की नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष नेत्रहीन युवती को गालियां देते हुए पीटने की कोशिश भी कर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

महिला पटवारी की मौत

राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसे में महिला पटवारी की मौत हो गई है। मृतका मीनाक्षी चौहान गौतम पटवारी और रायसेन जिले के गोहरगंज में पदस्थ थी। उनके पति आर्मी में मेजर है। पढ़ें पूरी खबर

दीपक जोशी, शादी और विवाद

एमपी में पूर्व मंत्री दीपक जोशी कथित चौथी शादी के बाद सुर्खियों में बने हुए है। 63 वर्षीय दीपक जोशी ने कांग्रेस की पूर्व महिला प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना (43) से शादी रचा ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, वहीं इस बीच एक नया ट्विस्ट आया है, खुद को दीपक जोशी की पत्नी बताने वाली नम्रता जोशी का मैरिज सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

सात समुंदर पार से आए युगल ने रचाई शादी

सात समुंदर पार कर मध्यप्रदेश के ओरछा घूमने आये एक विदेशी जोड़े ने भारतीय संस्कृति व वैदिक रीति रिवाजों व सनातनी परंपराओं के अनुसार ओरछा के बतेश्वर मंदिर में विवाह रचाया। स्पेन निवासी 54 वर्षीय चीरो व 50 वर्षीय ऑडरा एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन शादी हिन्दू रीति रिवाजों से करनी थी जो उन्होंने ओरछा आकर पूरी की। इस शादी में वह सब कुछ हुआ जो एक भारतीय शादी समारोह में होता है। पढ़ें पूरी खबर

पीएम पोषण के नाम पर BRC ने ली 70 हजार रिश्वत

नवगठित जिले मऊगंज से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां बच्चों के निवाले यानी ‘पीएम पोषण योजना’ में सेंधमारी का आरोप जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी शिवकुमार रजक पर लगा है। आरोप है कि मिड-डे मील संचालन के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। ताज्जुब की बात यह है कि रिश्वत देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। पैसे वापसी के डिजिटल प्रमाण भी मिले है। पढ़ें पूरी खबर

स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री का रिपोर्ट कार्ड

स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दो साल की उपलब्धि गिनाई और आगामी कार्ययोजना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के लिए भव्य भवन बनेगा। राजगढ़-नरसिंहपुर में आदि शंकराचार्य गुरुकुल बनेगा। जहां वेद और संस्कृत पढ़ाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

भड़काऊ बयान को लेकर ओबीसी महासभा का विरोध

हरदा जिले में कथित भड़काऊ बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल गरमाता नजर आ रहा है। ओबीसी महासभा ने सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए आपत्तिजनक बयान का विरोध किया और पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

महिला ने दिया एक साथ 4 बच्चों को जन्म

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। तीन लड़की और एक लड़के की किलकारी से अस्पताल गूंज उठा। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। फिलहाल बच्चे कमजोर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H