बिलासपुर। कोरबा एवं रायपुर के मध्य चलने वाली 18801/18802/18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 4 दिन 18801/18802 नंबर व एलएचबी रैक के साथ एवं सप्ताह में 3 दिन 18803/18804 नंबर के साथ जनशताब्दी रैक के साथ किया जाता है.

उपरोक्त दोनों रैक का प्रायमरी मेंटेनेंस गोंदिया में किया जाता है एवं प्रायमरी मेंटेनेंस के लिए आवागमन के दौरान न सिर्फ रेल लाइन पर अतिरिक्त ट्रैफिक का दबाव रहता है बल्कि इससे मेल/एक्स. व अन्य यात्री गाड़ियों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है ।

इसलिए गाड़ियो की समयबद्धता को बेहतर बनाने के साथ ही साथ इस सेक्शन में गाड़ियो के परिचालन को गतिशीलता प्रदान करने हेतु रेल प्रशासन के द्वारा दिनांक 24 नवंबर’ 2019 से 18801/18802/18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैक का प्रायमरी मेंटेनेंस बिलासपुर में करने का निर्णय लिया गया है.