बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केवलारी गांव के पास गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

READ MORE: पेंट की जिप-शर्ट के बटन खुले और जुबान पर गंदी-गंदी गालियां… शिक्षक ने शराब के नशे में कक्षा को बनाया अखाड़ा, कलेक्टर ने लिया एक्शन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एक व्यक्ति के डंपर में भरी गिट्टी के नीचे दबे होने की आशंका है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर गिट्टी हटाया और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंचे। 

READ MORE: अमरूद वाली भाभी… सब्जी-फल बेचते-बेचते सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, पब्लिक के प्यार ने बनाया क्रिएटर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार या ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हुआ और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। हादसे के सटीक कारणों की जांच पुलिस कर रही है। यह हादसा दमोह-छतरपुर मार्ग पर हुआ, जिससे क्षेत्र में यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H