Rahul Gandhi Germany Visit: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों जर्मनी दौरे पर थे। जर्मनी दौरे के दौरान बर्लिन के हर्टी स्कूल में एक कार्यक्रम में भी राहुल गांधी ने वोट चोरी (Vote Chori) का राग अलापते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। लोकसभानेता प्रतिपक्ष ने जर्मनी में भी बीजेपी पर भारतीय संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘BJP संविधान खत्म करने की साजिश रच रही है। सरकार जांच एजेंसी ED-CBI को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है।
बता दें कि राहुल गांधी 17 से 19 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान 18 अक्टूबर को उन्होंने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित किया था। कांग्रेस ने सोमवार रात इस बातचीत का एक घंटे लंबा वीडियो जारी किया।
वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए दिख रहे हैं कि हमने तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीते हैं। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं जिनमें मैंने बिना किसी संदेह के स्पष्ट रूप से दिखाया है कि हमने हरियाणा चुनाव जीते हैं। हमें नहीं लगता कि महाराष्ट्र चुनाव निष्पक्ष थे। हमारे देश के संस्थागत ढांचे पर बड़े पैमाने पर हमला हो रहा है। मुझे लगता है कि भारत की संस्थाओं पर गंभीर दबाव है। सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोक रहा है। हम बीजेपी से नहीं लड़ रहे हैं, हम भारतीय संस्थागत व्यवस्था पर उनके कब्जे से लड़ रहे हैं।
हमारे संस्थानिक ढांचे पर पूरी तरह से बीजेपी का कब्जा
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे संस्थानिक ढांचे पर पूरी तरह से कब्जा हो चुका है. हमारी ख़ुफ़िया एजेंसी, सीबीआई, ईडी का हथियारों की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। सीबीआई और ईडी के ज्यादातर केस बीजेपी के विरोधियों पर हैं। अगर आप बड़े व्यापारी हैं और कांग्रेस का समर्थन करने की कोशिश करते हैं तो आपको धमकी मिलेगी और जांच एजेंसियां पहुंच जाएंगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भारत में ऐसा माहौल है कि संस्थाएं अपना काम नहीं कर रही हैं। कांग्रेस ने इनका दुरुपयोग नहीं किया, लेकिन बीजेपी इनका इस्तेमाल राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए करती है।
बीजेपी और विपक्ष के पास मौजूद पैसों में अंतर देखिए
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप बड़े कारोबारी हैं और कांग्रेस का समर्थन करने की कोशिश करते हैं, तो आपको खतरा है। बीजेपी भारत के संस्थागत ढांचे का इस्तेमाल राजनीतिक सत्ता हासिल करने के लिए करती है। बीजेपी और विपक्ष के पास मौजूद पैसों में अंतर देखिए।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस संस्थानों पर कब्जे के खिलाफ प्रतिरोध का एक सिस्टम बनाएगी। उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है। विपक्ष के रूप में हमें इसका मुकाबला करने के तरीके खोजने होंगे। हम विपक्ष के प्रतिरोध की एक ऐसी प्रणाली बनाएंगे जो सफल होगी। हम भाजपा से नहीं, बल्कि भारतीय संस्थागत ढांचे पर उनके कब्जे से लड़ रहे हैं।

दुनिया के लिए खतरा है मेड इन चाइना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत और पश्चिम ने सामान का प्रोडक्शन चीन को सौंप दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेड इन चाइना’ सामान ने लोकतंत्रों में रोजगार पैदा करने की क्षमता को कमजोर कर दिया है, जिससे भारत, अमेरिका और यूरोप में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारत, अमेरिका और जर्मनी जैसे देश अपने रोजगार सिस्टम को सर्विसिस पर आधारित नहीं कर सकते। इस बदलाव में लोकतंत्र कैसे प्रोडक्शन करते हैं? कौन से मॉडल जरूरी हैं, आप लोकतांत्रिक माहौल में प्रोडक्शन के बारे में कैसे सोचते हैं और भारत, अमेरिका और यूरोप प्रोडक्शन के लिए किस तरह की पार्टनरशिप बना सकते हैं? अगर हम प्रोडक्शन नहीं कर पाएंगे तो लोकतंत्र के लिए खुद को बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाएगा। राहुल ने आगे कहा, “यूरोप, भारत और अमेरिका में जो उथल-पुथल हम देख रहे हैं, उसकी एक बड़ी वजह यह है कि हम अपने लोगों को नौकरियां नहीं दे पा रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने कहा, चीन तुम दुनिया के लिए प्रोडक्शन करो।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


