अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन एक बार फिर फिल्मी दुनिया के केंद्र में आ गई है। सोमवार रात्रि को उज्जैन के पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘राहु-केतु’ का प्रमोशन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस खास मौके पर फिल्म से जुड़ा एक नया गीत भी लॉन्च किया गया, जिसे मशहूर रैपर-सिंगर राजा कुमारी ने गाया है।
READ MORE: केंद्रीय मंत्री नड्डा उज्जैन में बाबा महाकाल की शयन आरती में हुए शामिलः लिया आशीर्वाद, मंदिर प्रबंध समिति ने किया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने फिल्म के कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उज्जैन की पावन धरा पर कई कार्यक्रम हमने देखे हैं, लेकिन यहां फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा है, यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कला, साहित्य और सभी क्षेत्रों में उज्जैन सहित पूरा प्रदेश आगे बढ़ेगा और प्रगति करेगा। इस दौरान फिल्म ‘राहु-केतु’ की स्टार कास्ट पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और राजा कुमारी मौजूद रही।
READ MORE: सेंट्रल GST ऑफिस में रिश्वत का मामला: CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर-इंस्पेक्टर को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जेल, अधीक्षक मुकेश बर्मन की तलाश तेज
पुलकित और वरुण की जोड़ी ‘फुकरे’ सीरीज से मशहूर है, और इस फिल्म में भी वे कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। कार्यक्रम में गीत लॉन्च के साथ कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।विपुल विग के निर्देशन में बनी ‘राहु-केतु’ एक अनोखी कॉमेडी फिल्म है, जो लोककथाओं और ज्योतिष पर आधारित है। फिल्म में शालिनी पांडे भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उज्जैन में हुए इस प्रमोशन से फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


