अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैतूल में नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। यह कॉलेज पीपीपी मोड पर संचालित होगा और इसकी अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है। 

READ MORE: महाकाल की नगरी में लॉन्च हुआ फिल्म राहु-केतु का गाना: मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने टीम को दी बधाई, मंच पर दिखे पुलकित सम्राट, वरुण और राजा कुमारी  

बैतूल में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी होने जा रही है। यह मेडिकल कॉलेज जनजातीय बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा और स्थानीय युवाओं को मेडिकल शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अनुसार:  दोपहर करीब 2:45 बजे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम डॉ. मोहन यादव न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड पहुंचकर भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम 4:35 बजे वे बैतूल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

READ MORE: प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोलीः 4 महीने पहले सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती, आरोपी कट्टे के साथ गिरफ्तार

यह मेडिकल कॉलेज पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिससे जिला अस्पताल का उन्नयन भी होगा और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है और बैतूल सहित कई जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कदम उठा रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H