परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज छात्रों की गुंडागर्दी सामने आई है। मेडिकल कॉलेज छात्रों ने दो दिन में मारपीट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था की खोल दी है।

बीजेपी पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के पोते की पिटाई

दरअसल सोमवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय पी रहे बीजेपी पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के पोते एवं कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश शर्मा के पुत्र सहित अन्य युवा भाजपा नेताओं के साथ मेडिकल कॉलेज छात्रों ने जमकर मारपीट कर दी। उनकी कार की भी तोड़ फोड़ दी।

कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ

बताया जा रहा है कि चाय होटल पर कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया। जब मारपीट की घटना की शिकायत लेकर पीड़ित सिटी कोतवाली पहुंचे तो वहां भी मेडिकल कॉलेज छात्रों ने पहुंचकर बदतमीजी करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने पूर्व विधायक के पोते देवराज खटीक की शिकायत पर 6 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआइईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

संजीव मुले, एडिशनल एसपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H