Share Market Update: आज 23 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स −63.61 (0.074%) अंकों से ज्यादा गिरकर 85,503.87 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा. वहीं निफ्टी 50 भी करीब −0.80 (0.0031%) अंक टूटकर 26,171.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मार्केट ब्रेड्थ की बात करें तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट दर्ज की गई. आज के सत्र में आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है, जबकि बैंकिंग और मेटल शेयरों में चुनिंदा खरीदारी हो रही है. इसी बीच केएसएच इंटरनेशनल आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है, जिस पर निवेशकों की नजर बनी हुई है.
Also Read This: क्या आप भी करते हैं क्रिप्टो में निवेश? तो हो जाए सावधान… 2026 को लेकर आई चेतावनी

Global Market Update
ग्लोबल बाजारों से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,124 पर कारोबार कर रहा है. वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स 0.079 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,442 के स्तर पर है.
हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.29 प्रतिशत चढ़कर 25,877 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,930 पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं 22 दिसंबर को अमेरिकी बाजार में भी सकारात्मक क्लोजिंग देखने को मिली. डाउ जोंस 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,362 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट में 0.52 प्रतिशत और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.
Also Read This: आखिर ऐसा क्या हुआ कि HCC के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, जानिए कितने प्रतिशत का उछाल आया
FII–DII Data
संस्थागत निवेशकों की गतिविधि पर नजर डालें तो सोमवार 22 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से 457 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 4,058 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और बाजार को सहारा दिया.
22 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने कुल 20,314 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. वहीं डीआईआई ने इसी अवधि में 56,090 करोड़ रुपये का निवेश किया है. नवंबर महीने में भी एफआईआई ने 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि डीआईआई ने 77,083.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. इससे साफ है कि मौजूदा समय में बाजार को घरेलू निवेशकों से समर्थन मिल रहा है.
कल कैसा रहा बाजार
सोमवार 22 दिसंबर को हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 638 अंकों की उछाल के साथ 85,567 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 206 अंक चढ़कर 26,172 के स्तर पर क्लोज हुआ था. उस दिन मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली थी, जबकि बैंकिंग और फार्मा शेयरों में भी मजबूती रही थी.
Also Read This: Neptune Logitek IPO ने निवेशकों को किया निराश, हर लॉट पर तगड़ा नुकसान, जानिए ओवर सर्किट की कहानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


