हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब वे कानून के रखवाले पुलिसकर्मियों को भी खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला शहर के तीन थानों आजाद नगर, लसूड़िया और चंदन नगर से सामने आया है, जहां एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन हैक कर लिए गए।

लोगों को फर्जी चालान भेजना शुरू कर दिया

जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने बेहद शातिर तरीके से पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर एपीके फाइल भेजी। जैसे ही यह फाइल डाउनलोड हुई, मोबाइल पूरी तरह हैक हो गया। इसके बाद हैकर्स ने पुलिसकर्मियों के ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए आम लोगों को फर्जी चालान भेजना शुरू कर दिया। यही नहीं, चालान की राशि जमा कराने के लिए लोगों पर दबाव भी बनाया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन नंबरों से चालान भेजे गए, वे पुलिसकर्मियों के आधिकारिक और निजी नंबर थे। इससे आम लोग भ्रमित हो गए और कई लोगों ने इसे असली कार्रवाई समझ लिया।

बड़ी खबरः सेंट्रल GST के अफसरों के रिश्वत का मामला, CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर को भेजा जेल

पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया

मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पूरे घटनाक्रम के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस कमिश्नर ने तत्काल एडवाइजरी जारी करते हुए साफ शब्दों में कहा कि किसी भी अनजान एपीके फाइल या संदिग्ध एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड न किया जाए। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि अगर कोई अनजान एपीके फाइल गलती से डाउनलोड हो जाती है तो तुरंत मोबाइल को फॉर्मेट करना जरूरी है।

मेडिकल कॉलेज छात्रों की गुंडागर्दीः पूर्व विधायक के पोते और कांग्रेस नेता के बेटे की पिटाई, कार में की तोड़फोड़

आम नागरिकों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी फाइलों के जरिए न सिर्फ मोबाइल का डाटा चोरी किया जाता है, बल्कि बैंक अकाउंट तक खाली किया जा सकता है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे, न आम नागरिक, न ही पुलिस। पुलिस ने अब अपने कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी है। साफ कहा गया है कि किसी भी अनजान लिंक, एप या फाइल से दूरी बनाना ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है। यह मामला सिस्टम के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है कि पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

सांसद खेल महोत्सवः प्रोत्साहन राशि को लेकर खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी, टी- शर्ट उतार कर ट्रॉफी को किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H