गोपालगंज। जिले के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में 17 दिसंबर की रात मंदिर का ताला तोड़कर नकाबपोश चोरों ने मां दुर्गा के बेशकीमती सोने के मुकुट, हार और छतरी की चोरी कर ली थी। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और श्रद्धालुओं में गहरी पीड़ा देखी गई। थावे मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, वहां हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए।

मां को समर्पित किए नए आभूषण

कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने अपनी घोषणा के अनुसार मां थावे वाली को नए आभूषण भेंट किए। विधायक ने सोने का भव्य मुकुट, गले का हार, कान की बालियां समेत कुल पांच कीमती आभूषण मां को अर्पित किए। इसी दौरान दिल्ली से आए एक श्रद्धालु ने भी सोने का हार मां के चरणों में समर्पित किया।

दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

जैसे ही नए मुकुट और आभूषण पहनाए जाने की सूचना फैली, थावे मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्य पुजारी संजय कुमार पांडेय की मौजूदगी में विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ मां का भव्य श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर की रौनक फिर लौट आई।

पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती

मंदिर प्रबंधन और पुजारियों का कहना है कि असली संतोष तब मिलेगा जब पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर मां के मूल और प्राचीन आभूषण बरामद करेगी। गोपालगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। मामले की जांच के लिए विशेष टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।