GPT Infraprojects Shares: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी GPT Infraprojects के शेयर मंगलवार, 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक चढ़ गए. कंपनी के शेयरों में यह तेजी उस खबर के बाद आई, जिसमें बताया गया कि उसे नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 670 करोड़ रुपये का रोड प्रोजेक्ट मिला है. इस नए ऑर्डर से हाईवे सेगमेंट में कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है.

GPT Infraprojects ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी कि यह ऑर्डर उसे और ISCPPL के कंसोर्टियम को दिया गया है. बिड GPT-ISCPPL (कंसोर्टियम) के नाम से सबमिट की गई थी. इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के जोधपुर शहर में महामंदिर से अखलिया चौक तक चार लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण शामिल है.

Also Read This: ITR फाइल किया लेकिन रिफंड नहीं मिला? 31 दिसंबर से पहले कर लीजिए ये काम …

GPT Infraprojects Shares
GPT Infraprojects Shares

हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल के तहत होगा प्रोजेक्ट

कंपनी ने साफ किया कि यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (HAM) के तहत किया जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 670 करोड़ रुपये है. HAM मॉडल में सरकार और प्राइवेट कंपनी दोनों की हिस्सेदारी होती है, जिससे प्रोजेक्ट का फाइनेंशियल रिस्क संतुलित रहता है.

Also Read This: सोने-चांदी ने फिर रच दिया इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड, अब निवेश करें या मुनाफावसूली का करें इंतजार?

हाल ही में मुंबई का बड़ा प्रोजेक्ट भी मिला

इससे पहले 18 दिसंबर को कोलकाता की इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मुंबई में एक और बड़ा ऑर्डर मिला था. यह प्रोजेक्ट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (MCGM) से मिला था, जिसकी कुल वैल्यू 1,804.48 करोड़ रुपये है.

LBS मार्ग पर बनेगा नया फ्लाईओवर

मुंबई के इस प्रोजेक्ट में LBS मार्ग पर एक फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है. यह फ्लाईओवर कुर्ला (L वार्ड) में कल्पना टॉकीज से घाटकोपर पश्चिम (N वार्ड) में पंखे शाह दरगाह तक बनाया जाएगा. यह इलाका मुंबई के पूर्वी उपनगरों में आता है और ट्रैफिक के लिहाज से काफी अहम माना जाता है.

Also Read This: शेयर बाजार में आज गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, जानिए गिरावट की वजह

36 महीनों में पूरा होगा काम

इस प्रोजेक्ट को मानसून अवधि को छोड़कर 36 महीनों में पूरा किया जाना है. यह कॉन्ट्रैक्ट जॉइंट वेंचर स्ट्रक्चर के तहत दिया गया है, जिसमें GPT Infraprojects की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके हिसाब से कंपनी के हिस्से का काम करीब 469.16 करोड़ रुपये का होगा.

शेयर का प्रदर्शन

मंगलवार, 23 दिसंबर को ट्रेडिंग के दौरान GPT Infraprojects के शेयर करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 116.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, इस तेजी के बावजूद पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर करीब 9 प्रतिशत गिर चुका है. वहीं, साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक में लगभग 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

Also Read This: क्या आप भी करते हैं क्रिप्टो में निवेश? तो हो जाए सावधान… 2026 को लेकर आई चेतावनी