भारत में कब हुई थी पहले हवाई अड्डे की स्थापना? यहा है दुनिया का पहला एयरपोर्ट...

पहले एयरपोर्ट कमर्शियल यात्रियों के लिए नहीं बल्कि एक्सपेरिमेंट और ट्रेनिंग के लिए बनाए गए थे.

मैरीलैंड यूनाइटेड स्टेट्स में कॉलेज पार्क एयरपोर्ट को दुनिया का पहला और सबसे पुराना लगातार चालू रहने वाला एयरपोर्ट कहा जाता है.

1909 में एविएशन के पायनियर विल्बर राइट ने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी के अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए इस जगह को चुना था.

भारत की सिविल एविएशन की यात्रा 1928 में स्थापित मुंबई के जूहू एयरोड्रोम से शुरू हुई.

इस एयरपोर्ट से 15 अक्टूबर 1932 को भारत की पहली शेड्यूल्ड कमर्शियल मेल फ्लाइट उड़ाई गई.

All Black Look में स्पॉट हुए Aish-Abhishek और Aaradhya