दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नकली फूड आइटम बनाने और बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में करीब 14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड फूड आइटम, चॉकलेट और बेबी प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह खुलासा दर्शाता है कि नकली दवाओं के बाद अब लोगों की रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें भी सुरक्षित नहीं हैं।

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में सस्ते दामों पर ऐसे फूड आइटम सप्लाई किए जा रहे हैं, जिनकी गुणवत्ता संदिग्ध है। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई। जब पुलिस टीम ने संदिग्ध फैक्ट्री पर दबिश दी, तो अंदर का नज़ारा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक रखी मिली। जांच में पता चला कि इन कोल्ड ड्रिंक्स की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी, लेकिन मशीनों की मदद से पुरानी तारीख हटाकर नई एक्सपायरी डेट प्रिंट की जा रही थी। इतना ही नहीं, फर्जी बारकोड तैयार कर बोतलों और कैनों पर चिपकाए जा रहे थे, ताकि उत्पाद असली दिखें और उन्हें आसानी से बाजार में खपाया जा सके।

बारकोड हो रहा था प्रिंट

छापेमारी के दौरान पुलिस ने ऐसे वीडियो रिकॉर्ड किए, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि मशीन की मदद से एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स पर नई तारीख और बारकोड प्रिंट किया जा रहा था। फैक्ट्री से कोल्ड ड्रिंक के अलावा नकली चॉकलेट, बेबी प्रोडक्ट और अन्य फूड आइटम भी बरामद हुए, जिन्हें थोक बाजार में सप्लाई करने की तैयारी थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी इन एक्सपायर्ड और नकली प्रोडक्ट्स को बेहद सस्ते दामों पर खरीदते थे और फिर तारीख बदलकर, नकली पैकिंग और फर्जी बारकोड के जरिए इन्हें होलसेल मार्केट में बेचते थे। वहां से ये सामान छोटे दुकानदारों तक और अंततः आम लोगों की थाली तक पहुंच जाता था।बच्चों के प्रोडक्ट भी शामिल

गिरोह का निशाना बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट भी थे सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गिरोह ने बेबी फूड और चॉकलेट जैसी चीजों को भी निशाना बनाया, जिन्हें माता-पिता भरोसे के साथ खरीदते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एक्सपायर्ड और नकली फूड आइटम से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, खासकर बच्चों में।दिल्ली के अलावा और कहां होती थी सप्लाई

दिल्ली पुलिस ने नकली और एक्सपायर्ड फूड आइटम सप्लाई करने वाले सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितने समय से सक्रिय था और दिल्ली-NCR के अलावा किन-किन राज्यों में इसका माल सप्लाई किया जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद एक बड़ा सवाल फिर उठ गया है: क्या देश के बाजारों में बिकने वाला हर सामान भरोसे के लायक है?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक