शिवम् मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के छपोरा गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर उसके शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। इतना ही नहीं, पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने की भी कोशिश की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जली हुई हालत में शव देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना विधानसभा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव बुरी तरह झुलसा हुआ होने के कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया, जिसने साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को खेत में लाकर जलाने की कोशिश की गई।

पुलिस आसपास के गांवों और इलाकों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही, स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और वारदात की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

इस जघन्य घटना के बाद से छपोरा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अज्ञात आरोपियों तक पहुंचकर इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H