2025 में इन प्राकृतिक आपदाओं से दहली दुनिया, ये थे सबसे बड़े भूकंप-सुनामी

साल 2025 में दुनिया प्राकृतिक आपदाओं से दहल गई.

भूकंप, सुनामी, चक्रवात और बाढ़ जैसी घटनाओं में हजारों लोगों की जान गई और कई देशों में भारी तबाही देखने को मिली.

साल 2025 में अफगानिस्तान के दो अलग-अलग इलाकों में भीषण भूकंप आए, जिनमें करीब 2000 लोगों की मौत हो गई.

28 मार्च 2025 को म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र पर 7.7 से 7.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया.

साल 2025 में अमेरिका में आया हरिकेन मेलिसा इतना शक्तिशाली तूफ़ान था कि इसके झटके धरती के अंदर तक महसूस किए गए.

भारत ने भी साल 2025 में भीषण बाढ़ का कहर झेला, जिसमें पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य बुरी तरह प्रभावित हुए.

इन देशों में नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन, यहां के लोग इन साधनों पर है निर्भर