CG Crime News : शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिनदहाड़े भाजपा नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की निर्मम हत्या की घटना को अज्ञात हमलवारों ने अंजाम दिया है. कार में पहुंचे लोगों ने अक्षय पर चाकू और टंगिया से ताबड़तोड़ हमला किया. गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर स्थानीय व्यपारियों में रोष व्याप्त है. उन्होंने अपनी दुकान बंद कर दी है. (कोरबा में भाजपा नेता की हत्या)

इसे भी पढ़ें : CG News : तड़के 4 बजे घर पहुंची रायपुर पुलिस, दूसरे राज्यों से आए 1000 लोगों से हुई पूछताछ, हिरासत में लिए गए 100 से अधिक संदिग्ध


जानकारी के मुताबिक, घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है. मृतक अक्षय गर्ग बिंझरा क्षेत्र से वर्तमान में जनपद सदस्य थे. उन्होंने पूर्व में जनपद उपाध्यक्ष का पद भी संभाला है. वह ठेकेदारी भी करते थे. अक्षय गर्ग कटोरी नागोरी से केशलपुर के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के निर्माण कार्य का ठेका संभाल रहे थे. मंगलवार को वह कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, इसी बीच कार से आए हमलावरों ने उन पर टंगिया और चाकू से जानलेवा हमला किया.
व्यपारियों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस

भाजपा नेता अक्ष्य की हत्या की वारदात से कटघोरा के व्यपारियों में भारी आक्रोश है. घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. नाकेबंदी करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है. आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


