एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अक्सर अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि इन दिनों उनकी बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन (Nupur Sanon) चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड-सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) से 11 जनवरी को शादी करने वाली हैं.

कब और कहां नूपुर की शादी
दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर में एक इंटीमेट वेडिंग करने वाले हैं. ये कपल साल 2026 की शुरुआत में यानी 11 जनवरी को शादी करने वाला है. इस शादी का जश्न तीन दिनों तक चलेगा.
Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …
रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) की शादी में बॉलीवुड से कोई भी शामिल नहीं होगा. बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुंबई में अलग से रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा. हालांकि अभी तक इस कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna
नूपुर और स्टेबिन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो नूपुर सेनन (Nupur Sanon) ने साल 2019 में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ (Filhal) से अपने करियर की शुरुआत किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में वेब सीरीज ‘पॉप कौन’ (Pop Kaun) से एक्टिंग में डेब्यू किया. वहीं, अब वो जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ (Noorani Chehra) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली हैं. वहीं, सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने फिल्म रेस 3, जर्सी और बागी 4 सहित कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है.


