Governor CV Ananda Bose Pistol Incident Viral Video: पश्चिम बंगाल राज्यपाल सीवी आनंद बोस पिस्टल चलाने के तरीकों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स रेस को हरी झंडी दिखाते समय गाल गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ऐसे पिस्टल चलाई कि लोग हिल गए। उनके आस-पास खड़े सुरक्षाकर्मी समेत अन्य लोग सहम गए। साथ ही लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दरअसल ओपनिंग फायर हमेशा चेहर से कुछ दूर पिस्टल रखकर किया जाता है, वरना किसी हादसा का डर बना रहता है। वहीं गवर्नर के ADC उनसे पिस्टल को अपने सिर के ऊपर पकड़ने और फिर फायर करने के लिए कहते दिख रहे हैं. लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी।
बता दें कि इवेंट को 25K मैराथन कहा गया और इसमें कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एथलीटों ने हिस्सा लिया। यह इस लोकप्रिय खेल इवेंट का 10वां साल था। भीड़ की तालियों के बीच, जोशुआ चेप्टेगी ने रेस जीती। इससे पहले, एक मीट-एंड-ग्रीट के दौरान, युगांडा के डबल ओलंपिक चैंपियन ने कहा कि वह पिछले कुछ सालों में खेल को बढ़ते हुए देखकर खुश हैं, क्योंकि उनकी यात्रा यहीं से शुरू हुई थी। उन्होंने मीडिया को बताया कि भारत मेरे लिए दूसरे घर जैसा है, क्योंकि मेरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा सच में यहीं से शुरू हुई थी। रेस के लिए वापस आना और भारत में खेल को बढ़ते हुए देखना, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं दिल से सेलिब्रेट करता हूं।
वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेवल रेस में गवर्नर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाओं का शिकार बन रहा है। यूजर ने एक्स पर लिखा, “गवर्नर के ADC उनसे बंदूक को सिर के ऊपर रखने के लिए कहते रहे, लेकिन PR जीवी ने नहीं सुना। नतीजा ADC को इसका असर झेलना पड़ा। हालांकि यह नुकसानदायक नहीं था, फिर भी यह घमंड और PR कल्चर के बारे में बहुत कुछ बताता है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


