अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम चांदौड़ा में पिछले दिनों पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत आमने-सामने हो गए हैं। रामपाल ने अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाले बुंदेला बंधुओं को विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा संरक्षण देने और उनके साथ शिकार का मांस की दावत उड़ाने का आरोप लगाया है। वहीं विधायक देवेंद्र पटेल ने आरोप सिद्ध होने पर इस्तीफा देने तक की चेतावनी दे डाली है।
शिकार का मांस पार्टी करने के आरोप
सिलवानी से बीजेपी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल पर चांदौड़ा में अवैध फैक्ट्री के संचालकों को संरक्षण देने, उनके साथ शिकार का मांस पार्टी करने के आरोप लगाए है। साथ ही उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने की बात कही है।
रामपाल के करीबी गांव गांव में बिकवा रहे शराब
इधर मामले को लेकर सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने भी प्रेस वार्ता की। अवैध शराब फैक्ट्री चांदौड़ा मामले को लेकर कहा कि पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के करीबी गांव गांव में शराब बिकवा रहे हैं। रामपाल ने जो आरोप मुझ पर लगाए है उन आरोप को सिद्ध करें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि रामपाल सिंह के पहले चुनाव 1990 में मुन्ना राजा चंदौड़ा के पिता बीजेपी मंडल में पदाधिकारी थे।
मध्यप्रदेश
केंद्रीय कृषि मंत्री की सुरक्षा में चूकः शिवराज चौहान के काफिले में घुसा युवक, कार के सामने सड़क पर बैठा,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


